A forgettable batting performance from India saw them limp to 81 for 8 in 20 overs, their third-lowest total in this format after electing to bat first. Kuldeep Yadav top-scored with 23 not out while Wanindu Hasaranga picked up a 4-wicket haul, he got good support from captain Dasun Shanaka, who bagged 2 and took 2 outstanding catches. Only a miracle can now save the visitors from losing their first-ever T20I series against Sri Lanka.
भारत और मेजबान श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच कोलंबो में खेला गया, इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, भारतीय बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया, पहली पारी में टीम इंडिया पर श्रीलंका के गेंदबाज हावी रहे, लेकिन टीम इंडिया 8 विकेट पर 20 ओवर में 81 रन बनाने में सफल रही। श्रीलंका को टी20 सीरीज जीतने के लिए सिर्फ 82 रन स्कोर, ये स्कोर भारत का तीसरा सबसे लो स्कोर है।
#IndvsSL #3rdT20I #TeamIndia